मप्र में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
PM model village yojna
"प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना" का संचालन करने के लिए अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को नोडल
विभाग घोषित किया गया है। वर्ष 2020-21 मे नए 117 ग्रामों का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है।
योजना में चयनित ग्रामों के अनुसूचित जाति के सदस्यों को सीधे लाभान्वित करवाया जायेगा। मंत्रि-परिषद ने
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संचालन और वर्ष 2017-18,2018-19 और 2019-20 में निरन्तर रखने
का अनुमोदन किया। "प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना" में भारत सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के आधार
पर 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले ऐसे ग्रामों का चयन किया जाता है, जिनकी
आबादी 500 या उससे अधिक है। तैयार ग्राम विकास योजना में अधोसरंचना के कार्यों के अंतरपाटन के
लिए भारत सरकार द्वारा राशि जारी की जाती है। अन्य विकास कार्य अभिसरण के माध्यम से संबंधित
विभाग द्वारा किये जाकर ग्राम का समग्र विकास कर आदर्श ग्राम घोषित किये जाने का प्रावधान है।