प्रैक्टिस सेट - 1
1. केंद्र सरकार ने किसे 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) अरविंद सिंह चौहान (b) आर आर पाटिल (c) देवेश सिन्हा (d) बलबीर सिंह चौहान
(Ans : d)
2. आठ बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले ब्राजील के संगीतकार कौन हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) डॉन चेरी (b) नाना वास्कोनसेलोस (c) गाटो बारबेरी (d) पैट मेथेनी
(Ans : b)
3. ई-मेल के आविष्कारक, जिनका 74 साल की उम्र में निधन हो गया, का क्या नाम था?
(a) स्कॉट एरोंसन (b) महिंद्रा अग्रवाल (c) डेविड पी एंडरसन (d) रे टॉमलिंसन
(Ans : d)
4. शोधकर्ताओं ने पश्चिमी घाट में किस जीव की नई ब्लैक शिल्डटेल प्रजाति की खोज की?
(a) सर्प (b) कछुआ (c) मेंढक (d) मछली
(Ans : a)
5. आईएएएफ की घोषणा के मुताबिक फिनलैंड का कौन सा शहर 2018 यू 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स की मेजबानी करेगा?
(a) हेल्सिंकी (b) टेंपियर (c) वरकॉस (d) पैमियो
(Ans : b)
6. विश्व के सबसे महंगे रेलवे स्टेशन का शुभारंभ कहाँ किया गया?
(a) नई दिल्ली, भारत (b) बीजिंग, चीन (c) पेरिस, फ्रांस (d) न्यूयॉर्क, अमेरिका
(Ans : d)
7. भारत में किसानों की सहायता के लिए कौन सा मोबाइल शुरू किया?
(A) किसान मित्र (B) पूसा कृषि (C) खेत बचाओ (D) सौगात एप
(Ans : B)
8. विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया गया। इसका विषय क्या था?
(A) जल और नौकरियां (B) जल और जंगल (C) जल और भूमि (D) जल और जीवन
(Ans : A)
9. उस रॉकेट का नाम क्या है, जिसने हाल ही में भारत की छठी नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F को अंतरिक्ष में पहुंचाया?
(a) पीएसएलवी सी 23 (b) पीएसएलवी सी 27 (c) पीएसएलवी सी 31 (d) पीएसएलवी सी 32
(Ans : d)
10. शहीदी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 मार्च (B) 22 मार्च (C) 23 मार्च (D) 20 मार्च
(Ans : c)
11. किस योजना के तहत भारत में 8 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब देश के 125 शहरों में एक साल के अंदर वितरित किए?
(A) उजाला योजना (B) प्रकाश योजना (C) सुयश योजना (D) सूर्यांश योजना
(Ans : A)
12. 23 मार्च, 2016 को मनाए गए विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय क्या था?
(A) विश्व का जलवायु परिवर्तन से बचाव (B) गर्म, सूखा, भीगा-भविष्य का चेहरा
(C) उत्तम एवं निम्नतम-विश्व जलवायु (D) जलवायु परिवर्तन, हमारा कर्तव्य एवं ध्येय
(Ans : B)
13. यश भारती पुरस्कार किस राज्य द्यारा प्रदान किए जाते है?
(A) मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) केरल (D) महाराष्ट्र
(Ans : B)
14. कृषि में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन किया?
(A) लिथुआनिया (B) स्पेन (C) जर्मंनी (D) रूस
(Ans : A)
15. किस भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार 20 किलोमीटर एशियन पैदल चाल रेस जीतने का रिकॉर्ड कायम किया?
(A) गुरमीत सिंह (B) प्रभजोत सिंह (C) दिनेश चौहान (D) रामजी चतुर्वेदी
(Ans : A)
16. 9वें अंतर्राष्ट्रीय एबिलिंपिक्स की शुरुआत हाल ही में कहां हुई?
(A) फ्रांस (B) कोरिया (C) जापान (D) इंडिया
(Ans : A)
17. 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए गए विश्व गौरेया दिवस का विषय क्या था?
(A) गौरेया की शक्ति को पहचानें (B) व्यक्ति और गौरेया-मनुष्य की प्राचीनतम मित्र
(C) गौरेया संरक्षण-मनुष्य का परम धर्म (D) गौरेया की वृद्धि-एक की शक्ति को पहचानें
(Ans : D)
18. भारत ने किस देश के बीच दूसरी सीमा पर ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित की?
(A) म्यांमार (B) बांग्लोदश (C) पाकिस्तान (D) अफगानिस्तान
(Ans : B)
19. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और किस देश के बीच साइबर स्पेस तथा साइबर अपराध से मुकाबले हेतु समझौते को मंजूरी दी गई?
(a) पाकिस्तान (b) म्यांमार (c) भूटान (d) संयुक्त अरब अमीरात
(Ans : d)
20. 8 मार्च को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय क्या था?
(a) समता के लिए शपथ (b) आधी आबादी का सशक्तिकरण
(c) एक कदम मानवीयता की ओर (d) महिला सुरक्षा के लिए शपथ
(Ans : a)
प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स