वर्ष 2013 की परीक्षा के परिणाम इसी सप्ताह, नियुक्ति बाद में

mppsc

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्यसेवा परीक्षा 2013 के इंटरव्यू हो चुके हैं। परिणाम इसी सप्ताह आ जाएगा, लेकिन नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। आयोग अगले महीने से राज्यसेवा 2012 के इंटरव्यू करवाएगा। उसके नतीजों और नियुक्ति के बाद ही 2013 के इंटरव्यू देने वालों को नियुक्ति दी जाएगी। इससे भविष्य में इन चुने गए अधिकारियों के बीच सीनियरिटी—जूनियरिटी का विवाद नहीं होगा।

सप्ताहभर पहले राज्यसेवा-2013 के इंटरव्यू हो चुके हैं। सामान्य तौर पर इंटरव्यू खत्म होने के चार-पांच दिन में रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। पीएससी ने तय किया है कि 27 जून तक इसके नतीजे तो जारी कर दिए जाएंगे लेकिन नियुक्ति की सिफारिश के पहले राज्यसेवा-2012 की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार किया जाएगा। एमपीपीएससी के सचिव मनोहर दुबे के अनुसार आयोग ने निर्णय लिया है कि 2013 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश शासन को 2012 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही भेजी जाएगी। ताकि बाद में वरिष्ठता को लेकर विवाद या संशय न रहे।

परिणामों में इस कारण हुई देरी

एमपीपीएससी द्वारा राज्यसेवा परीक्षा-2012 राज्यसेवा परीक्षा-2013 के एक वर्ष पहले घोषित हुई थी। ऐसे में इसकी प्रक्रिया भी साल-डेढ़ साल पहले पूरी होकर नियुक्ति हो जाना चाहिए थी। हालांकि वर्ष 2012 में घोषित राज्यसेवा परीक्षा पेपर आउट कांड में उलझ गई। नतीजा पीएससी को इसके इंटरव्यू स्थगित करना पड़े। इस बीच 2013 की परीक्षा प्रक्रिया पूरी गति से चली। कोर्ट ने जब तक 2012 के इंटरव्यू करवाने का आदेश दिया, तब तक 2013 के इंटरव्यू शुरू हो चुके थे। 2012 के इंटरव्यू 1 जुलाई से शुरू होंगे।


परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां