अब 1500 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2014 के लिए होने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अब २१०० अंकों की न होकर 1500 अंकों की होगी। जबकि इंटरव्यू 175 अंकों का होगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़कर ही चयन के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। आयोग ने परीक्षा के सिलेबस के बाद अब नई मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है। पहले मुख्य परीक्षा 2100 अंकों की और इंटरव्यू २५० अंकों का होता था। आयोग के सचिव मनोहर लाल दुबे के अनुसार नई व्यवस्था के तहत सामान्य अध्ययन के चारों पेपर 300-300 अंकों के होंगे। जबकि सामान्य हिंदी का पेपर 200 और निबंध व अपठित गद्यांश का पेपर 100 अंकों का होगा। अंकों का निर्धारण संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बराबर करने का प्रयास किया गया है। यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है। इसके सभी पेपर 250-250 अंकों के और इंटरव्यू 275 अंकों का होता है। 

नई मार्किंग स्कीम

paper subject marks time
1st General study-1 300 3 hour
2nd GS-2 300 3 hour
3rd GS-3 300 3 hour
4th GS-4 300 3hour
5th General Hindi 200 2hour
6th Essay 200 2hour
Total   1500  

 








परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां