राज्य सेवा परीक्षा 2013 के साक्षात्कार फरवरी के चौथे सप्ताह से

राज्य सेवा परीक्षा 2013 के साक्षात्कार फरवरी 2016 के चौथे सप्ताह से शुरू होंगे। साक्षात्कार के लिये आवेदकों की सूची मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही हैं। आवेदकों को साक्षात्कार पत्र उनके द्वारा दिये गये वर्तमान पते पर रजिस्टर्ड डाक से भिजवायें जायेंगे।

आयोग ने 30 दिसम्बर 2013 को राज्य सेवा परीक्षा-2013 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये थे। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम 18 नवम्बर, 2015 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में कुल 2270 आवेदकों से अभिलेख 23 दिसम्बर, 2015 तक मंगवाये गये थे।

परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां