प्रेक्टिस सेट- एमपीपीएससी
test paper for mppsc
टेस्ट सीरीज एमपीपीएससी
1— मध्यप्रदेश का पहला पर्यटन नगर किसे घोषित किया गया—
ए— खजुराहो
बी— शिवपुरी
सी— पचमढी
डी— इंदौर
2— मध्यप्रदेश का एकमात्र ग्रेफाइट उत्पादक जिला कौन सा है—
ए— छिंदवाडा
बी— बैतूल
सी— होशंगाबाद
डी— शहडोल
3— राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी किस जिले में है—
ए— इंदौर
बी— भोपाल
सी— जबलपुर
डी— ग्वालियर
4— श्री बादल भोई राज्य जनजातीय संग्रहालय किस जिले में है—
ए— भोपाल
बी— झाबुआ
सी— छिंदवाडा
डी— धार
5— प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का पहला पुरातात्विक साक्ष्य कहां से मिला—
ए— सांची
बी— विदिशा
सी— मंदसौर
डी— एरण
6— ‘वॉल स्ट्रीट क्या है?
ए— एक प्रसिद्ध सड़क
बी— स्टाक एक्सचेन्ज
सी— एक प्रसिद्ध माल
डी— उपरोक्त में से कोई नहीं
7— भारत में ‘पिन–कोड (Pin-code) प्रणाली कब लागू की गई?
ए— 1972
बी— 1982
सी— 1950
डी— 1947
8— ‘ईको मार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो–
ए— शुद्ध एवं अनपमिश्रित (Unadulterated) हैं
बी— प्रोटीन समृद्ध हैं
सी— पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं
डी— आर्थिक रूप से व्यवहार्य हैं
9— त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया—
ए— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
बी— सुभाष चंद्र बोस
सी— महात्मा गांधी
डी— जवाहरलाल नेहरू
10— ‘फीनिक्स फार्म’ की स्थापना किसने की—
ए— रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
बी— महात्मा गाँधी ने
सी— सावरकर ने
डी— स्वामी विवेकानंद ने
11— मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था—
ए— 22 दिसंबर, 1939
बी— 22 दिसंबर 1941
सी— 21 दिसंबर 1940
डी— 20 दिसंबर 1942
12— भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था
ए— मोहम्मद अली जिन्ना ने
बी— चौधरी रहमत अली
सी— पंडित जवाहर लाल नेहरू ने
डी— इनमें से कोई नहीं
13— 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की—
ए— रिपब्लिकल पार्टी
बी— जनता दल
सी— पीपुल्स पार्टी
डी— फॉरवर्ड ब्लॉक
14— सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई—
ए— 23 मार्च 1930
बी— 23 जनवरी 1931
सी— 22 मार्च 1940
डी— 23 मार्च 1931
15— पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई
ए— लाहौर अधिवेशन में
बी— त्रिपुरी अधिवेशन में
सी— दिल्ली अधिवेशन में
डी— बॉम्बे अधिवेशन में
16— नौसेनिक विद्रोह कब हुआ
ए— 1946 में
बी— 1947 में
सी— 1948 में
डी— 1949 में
17— महात्मा गांधी को अर्धनग्न फकीर’ किसने कहा था
ए— जॉर्ज वाशिंगटन ने
बी— विंसटन चर्चिल ने
सी— महारानी एलिजाबेथ ने
डी— अलेक्जेंडर ने
18— निम्नलिखित में से कौन एक, इंदिरा गांधी परमाणिवक अनुसंधान केंद्र के सर्वाधिक निकट है?
ए— चिदंबरम
बी— महाबलीपुरम
सी— मदुराई
डी— तंजावुर
19— दक्षिणी–पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है–
ए— नागपुर में
बी— बिलासपुर में
सी— हैदराबाद में
डी— कोलकाता में
20— भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है–
ए— भील
बी— गोंड
सी— संथाल
डी— थारु
21— निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ फसल नहीं है?
ए— कपास
बी— मूँगफली
सी— मक्का
डी— सरसों
22— निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव–विविधता के लिए ‘प्रमुख स्थल’ (हॉट स्पॉट) है?
ए— पश्चिमी घाट
बी— सुन्दरवन
सी— चिल्का लैगून
डी— पूर्वी घाट
23— सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है–
ए— कश्मीर घाटी में
बी— शान्त घाटी में
सी— सुरमा घाटी में
डी— फूलों की घाटी में
24— निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी एक, विश्व की सबसे लंबी नदी है?
ए— अमेजन
बी— आमूर
सी— कांगो
डी— वोग्ला
25—भारत में किस प्रदेश में सर्वाधिक समाचार–पत्र प्रकाशित होते हैं?
ए— दिल्ली
बी— उत्तर प्रदेश
सी— महाराष्ट्र
डी— पश्चिमी बंगाल
26. किस सांसद को उनकी ब्रिटिश राज पर लिखी पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 का पुरस्कार दिया गया है?
ए— शशि थरूर
बी— कमलनाथ
सी— जयराम रमेश
डी— रविकिशन
27. आईसीसी ने किस भारतीय महिला बल्लेबाज को अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम के लिए चयनित किया है?
ए— उल्का श्रीवास्तव
बी— स्मृति मंधाना
सी— आर टेन्सी
डी— अखिलेश कुमारी
28. 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है?
ए— गोवा
बी— मध्यप्रदेश
सी— हरियाणा
डी— कर्नाटक
29. आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा रैंकिंग में कौन टेस्ट बल्लेबाज में पहले स्थान पर रहा है?
ए— रविन्द्र जडेडा
बी— एमएस धोनी
सी— सौरव गांगुली
डी— विराट कोहली
30. कौन सा राज्य दुष्कर्म के मामले 21 दिनों में निपटाने एवं फांसी की सजा का प्रावधान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
ए— आंध्र प्रदेश
बी— मध्यप्रदेश
सी— उत्तर प्रदेश
डी— उत्तराखंड
उत्तर— 1 (बी) 2 (बी) 3 (बी) 4 (सी) 5 (डी) 6 (बी) 7 (ए) 8 (सी) 9 (ए) 10 (बी) 11 (ए) 12 (बी) 13 (डी) 14 (डी) 15 (ए) 16 (ए) 17 (बी) 18 (बी)19 (डी) 20 (बी) 21 (डी) 22 (सी) 23 (बी) 24 (ए) 25 (बी) 26 (ए) 27 (बी) 28 (सी) 29 (डी) 30 (ए)
प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स