प्रैक्टिस सेट - 3

test for psc preparation

  •  बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर है?— लखनऊ
  •  पृथ्वी दिवस किस दिन होता है?— 22 अप्रैल
  •  भविष्य का ईंधन किसे है?— हाइड्रोजन
  •  पर्यावरण का रक्षा कवच  है?— ओजोन परत
  •  रेड डाटा बुक  किससे सम्बन्धित हैं?— विलुप्ति के संकट से ग्रस्त जीवों से
  • विश्व का सबसे प्रदूषित नगर?— मैकिसको सिटी 
  • जलवायु परिवर्तन में कौन सी गैस मुख्य  होती है?— ग्रीन हाउस गैस
  •  सबसे ज्यादा ओजोन क्षयकारी गैस है— CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )
  •  ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’  संयुक्तरूप है?— क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
  • ग्रीन हाउस प्रभाव का परिणाम क्या है?— ग्लेशियर पिघलने लगेंगे
  •  भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहते हैं?— सुन्दरलाल बहुगुणा
  •  सबसे ज्यादा जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?— ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट
  • CNG का फुल फार्म है?— कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
  •  ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से होता है?— 65 डेसीबल से अधिक
  •  ताजमहल के पीले पड़ने तथा क्षरण होने के मुख्य  है?— अम्लीय वर्षा
  • देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र है?— बंगलौर ( कर्नाटक )
  • भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र  है?— अहमदाबाद ( गुजरात )
  • इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी है?— देहरादून
  •  विश्व वानिकी दिवस कब है?— 21 मार्च
  •  भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय?— देहरादून में
  •  भारतीय वन प्रबंध संस्थान?— भोपाल में 
 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 
 
दोस्तो, आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सामग्री कैसी लग रही है हमें मेल कर जरूर बताएं। यदि किसी तथ्य में भूलवश कोई त्रुटि नजर आए तो अनिवार्य रूप से बताएं। इससे हमें सामग्री को और अच्छा बनाने में मदद मिलेगी। आपके सुझावों और शिकायतों का भी सदैव स्वागत है। यदि आप भी परीक्षा संबंधी कोई सामग्री शेयर करना चाहते हैं तो हमें दिए गए मेल आईडी पर भेज सकते हैं। 
संपर्क— mppscstudy@gmail.com
 
 
 
 

प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स