एमपीपीएससी 2013 का अंतिम परिणाम जारी
mppsc 2013 result
एमपी पीएससी में शहडोल के आशीष पांडेय ने 1597 अंक लाकर टॉप किया है। महिला वर्ग में वंदना राजपूत 1563 अंकों के साथ टॉप पर रहीं। मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2013 की अंतिम अंक सूची शुक्रवार शाम जारी की। मार्च-अप्रैल में इंटरव्यू हुए थे। 2225 चयनितों को कौन सी पोस्ट आवंटित की गई है, इसकी घोषणा 27 जून को होगी। छात्र www.mppsc.gov.in पर अंक देख सकते हैं।
परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां