एमपीपीएससी ने की ऑनलाइन परीक्षा की शुरूआत
mppsc
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की पहली ऑनलाइन परीक्षा 9 अक्टूबर को संपन्न हुई। असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की ऑनलाइन परीक्षा की कॉपियां अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिये अगले ही दिन शाम वापस भी भेज दी। यह नया प्रयोग पहली बार किया गया है। परीक्षा में 153 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब आगामी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी इसी तरह ऑनलाइन कराने का रास्ता साफ हो गया है।
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर परीक्षा-2013 से पीएससी की ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत हुई। इंदौर के अरबिंदो कॉलेज और प्रेस्टीज कॉलेज सेंटर पर रजिस्टर्ड 203 में से 153 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। दोनों सेंटरों पर आयोग के 24 सदस्यों की टीम के साथ टेक्निकल स्टाफ की भी तैनाती की गई थी। जैमर की वजह से सेंटर पर तैनात पर्यवेक्षकों के भी मोबाइल भी परीक्षा के दौरान बंद रहे। परीक्षा के सुचारू आयोजन के बाद आयोग ने रिजल्ट को लेकर अक्सर होने वाले विवादों को रोकने की भी तैयारी की है।
रिजल्ट की होगी फॉरेंसिक जांच
आईटी एजेंसी के रिजल्ट को सीधे जारी करने से पहले आयोग रिजल्ट की फॉरेंसिंक जांच कराएगा। जांच के लिए सेंटरों से डेटा अलग से पेन ड्राइव में लिया गया है। पीएससी की अगली ऑनलाइन परीक्षाओं में भी यही व्यवस्था रहेगी। 14-15 अक्टूबर को होने वाली खनिज अधिकारी परीक्षा में संघवी कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया। इस परीक्षा के लिए करीब 300 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। आयोग की पहली बड़ी ऑनलाइन परीक्षा 7-8 नवंबर को राज्य अभियांत्रिकी सेवा की रहेगी। इसमें करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 3 से 22 जनवरी तक होने वाली राज्य वन सेवा परीक्षा 2014 के लिए आयोग को 32 हजार आवेदन मिले हैं।
मिलेगा आपत्ति दर्ज कराने का मौका
ऑनलाइन परीक्षा के सप्ताहभर के भीतर ही पीएससी मॉडल ऑन्सरशीट जारी की जाएगी। अभ्यर्थी ई-मेल पर मिली अपनी-अपनी ऑन्सरशीट से मूल्यांकन कर सकेंगे। मॉडल ऑन्सरशीट को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। सभी आपत्तियों का निराकरण करने के बाद ही फाइनल ऑन्सरशीट जारी होगी।
सुबह फाइनल हुआ था पेपर
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर परीक्षा के लिए आयोग ने पेपर के पांच सैट तैयार किए थे। सुबह करीब सात बजे आयोग ने पेपर फाइनल करते हुए सर्वर पर अपलोड कराया।
अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक अटेंडेंस में थम्ब इम्प्रेशन और फोटो लेने के बाद रेंडमली सीट अलॉट हुई। परीक्षा से पहले पांच-पांच सवालों का मॉक टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों ने जाना कि उनके द्वारा दिए जा रहे जवाब से सही ऑन्सरशीट बन रही है।
गड़बडियों के बाद शुरू हुई ऑनलाइन परीक्षा
पीएससी की राज्य सेवा प्रशासनिक परीक्षा 2012 का परचा बाजार में बेचे जाने के बाद सिस्टम पर सवाल उठे थे। स्थिति यह थी कि मुख्य परीक्षा परचा बेचे जाने के बाद हुई जांच के कारण 31 जुलाई 2014 को चयनित प्रतिभागियों के इंटरव्यू तक निरस्त कर दिए गए थे। वह आज तक नहीं हो पाए हैं। मैनुअली सिस्टम में परचा आउट होने और बाजार में बेचे जाने की इस गंभीर घटना के बाद ही प्रबंधन ने ऑनलाइन परीक्षा निर्णय लिया था। ऑनलाइन परीक्षा सफल होने के बाद आयोग अब सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा है।