प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, मेन्स 12 अप्रैल से

 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 24 जनवरी 2016 को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2015 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही मुख्य परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। आयोग के सचिव मनोहर दुबे के अनुसार कुल 410 पदों की भर्ती के लिए आयोजित इस प्रारंभिक परीक्षा में 7092 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाए गए परीक्षार्थी 8 मार्च से 20 मार्च तक आॅनलाइन आवेदन भर सकेंगे। मुख्य परीक्षा 12 अप्रैल 2016 से शुरू होगी। 

परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां