मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना
MP GK
सुशासन की तरफ एक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना ग्वालियर के जिला प्रशासन ने लागू की है। इस योजना के तहत बुजुर्ग और दिव्यांगों को उनके घर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के ग्वालियर प्रवास के दौरान जब इस योजना की जानकारी उन्हें दी गई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत ग्वालियर जिले में 3 हजार 607 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के घर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन पहुँचाया जायेगा। 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असहाय बुजुर्गों को इस योजना में शामिल किया गया है। बुजुर्ग और दिव्यांग लोग राशन दुकान से राशन ले जाने में परेशानी महसूस करते हैं। इस योजना से उनकी इस समस्या का समाधान होगा और उन्हें घर बैठे राशन प्राप्त हो सकेगा।
मध्य प्रदेश समसामयिकी