मध्यप्रदेश में सेमी कन्डक्टर फेब निवेश नीति बनेगी
semiconductor feb investment policy
मध्यप्रदेश में माइक्रो चिप निर्माण इकाई की स्थापना के लिए सेमी कन्डक्टर फेब निवेश की नीति बनायी जायेगी। इस संबंध में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेमी कन्डक्टर तथा फेब निवेश में अपेक्षित सहयोग के लिये केन्द्र सरकार से भी चर्चा की जायेगी। बताया गया कि भारत में फेब की यूनिट नहीं हैं। दुनिया में भी फेब सीमित संख्या में हैं। भारत विश्व का सबसे बड़ा बाजार बनने की दिशा में है। इससे सेमी कन्डक्टर फेब निवेश में वैश्विक निवेशकों की रूचि जाग्रत होगी। सेमी कन्डक्टर तथा फेब के सहायक उद्योग भी स्थापित होंगे। प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार आयेंगें। इस निवेश नीति में विश्व-स्तरीय अंधोसरंचना तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के संबंध में प्रस्तुतीकरण के दौरान सुझाव दिये गये।
यह होगा फायदा
भोपाल में सेमी कंडक्टर फेब यानी माइक्रो चिप निर्माण इकाई की स्थापना से प्रदेश की आईटी इंडस्ट्री को नई दिशा मिलने का रास्ता खुल जाएगा। सेमी कंडक्टर फेब निर्माण के लिए भोपाल एयरपोर्ट के पास करीब 100 एकड़ जगह उपलब्ध कराई गई है। यहां इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जाएगी। माइक्रो चिप निर्माण की इकाई तथा सहयोगी इंडस्ट्री की स्थापना के लिए प्रदेश सेमी कंडक्टर फेब नीति बनाने वाला पहला राज्य होगा। इस इंडस्ट्री में एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। क्लस्टर की स्थापना से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश होगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके पहले सरकार ने इंदौर में आईटी कॉम्प्लेक्स, ग्वालियर के मालनपुर, इंदौर में आईटी पार्क स्थापित किए गए हैं। भोपाल, जबलपुर में आईटी पार्क की योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
जेपी ग्रुप करेगा निवेश
इंदौर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में जेपी एसोसिएट ने सेमीकंडक्टर फैब यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। वह यहां 40 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी की मांग के अनुसार ही एयरपोर्ट के पास जमीन का चयन किया गया है ताकि यहां बने सेमी कंडक्टर को एक्सपोर्ट करने में आसानी हो।
338 अरब डॉलर की होगी इंडस्ट्री
अनुमान है कि दुनिया भर में सेमीकंडक्टर आय पिछले साल के मुकाबले 7.2 प्रतिशत बढ़कर इस साल 338 अरब डालर होगी। अंतर्राष्ट्रीय संस्था गार्टनर ने एक रिपोर्ट में कहा कि इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण में वृद्धि के साथ सेमिकंडक्टर आय रिकार्ड स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है।
मध्य प्रदेश समसामयिकी