पीएससी-2013 के प्रश्‍नों पर हाई कोर्ट का नोटिस

High court issues notice on questions of MPPSC-2013

 पीएससी-2013 के प्रश्‍नों पर हाई कोर्ट का नोटिस

हाई कोर्ट ने पीएससी - 2013 प्रारंभिक परीक्षा के मामले में दायर एक और याचिका पर पीएससी अध्यक्ष सहित चार अन्य को नोटिस किए है। दो परीक्षार्थियों द्वारा दायर याचिकाओं में सेट-सी के प्रश्न सहित चार प्रश्नों के उत्तर की सत्यता को लेकर सवाल उठाएं है। कोर्ट ने पीएससी को याचिका का जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों में गड़बड़ी के कई आरोप लग रहे है। 



जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर बेंच में कई याचिकाएं दायर की गई है। जिन पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किए गए है। इसी तरह की एक अन्य याचिका रामकिशोर व सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी ने दायर की है। जिन पर अलग-अलग बेंच जस्टिस शुभदा वाघमारे व जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के समक्ष सुनवाई की गई। याचिकाकर्ता के एडवोकेट पवन जोशी व श्यामसिंह तोमर ने कोर्ट को बताया, 16 प्रश्नों को गलत व विवादास्पद मानते हुए इन्हें परीक्षा से हटा दिया गया। शेष सवालों को आधार बना कर परीक्षा परिणाम दोबारा घोषित किए गए। 

कोर्ट को बताया गया, इसमें कुछ प्रश्न के उत्तर तो सही होने के बाद भी हटा दिए गए वहीं कुछ और प्रश्नों के जवाब उत्तर कुंजी में गलत है। इससे याचिकाकर्ताओं को नुकसान हुआ है। परीक्षा को निरस्त करने या गड़बड़ी की जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी एसटीएफ आदि से करवाने की मांग की है।

इन सवालों में बताई जा रही विसंगति

- सेट-सी के सवाल नंबर 11 में खो-खो खेल में खिलाडि़यों की संख्या पूछी गई है। इसके विकल्प दिए गए, 17, 7, 12 व 9। इसका सही उत्तर 9 है। पहली उत्तरकुंजी में भी यही उत्तर सही था। बाद में इसे सी को यानी 12 को सही बताया गया।
- महाकुंभ कितने वर्षों के अतंराल में होता है। इसके विकल्प दिए गए, 12,10, 9 व 6 वर्ष। इसका भी सही उत्तर 12 वर्ष है। इसे बाद में विवादित बता कर हटा दिया गया।
- क्रिकेट की गेंद का वजन कितना होता है? 159.9 से 163 ग्राम, 149.9 से 153 ग्राम, 169.9 से 174 ग्राम, 139.9 से 143 ग्राम। इसका सही उत्तर पहला है। प्रथम सूची में इसे सही बताते हुए बाद में हटा दिया गया।
- सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के अधीन सभी अपराध के जवाब को लेकर भी विसंगती सामने आई है। 

परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां