मुख्य परीक्षा में अब वैकल्पिक विषय नहीं
no subjects in mains exam
मुख्य परीक्षा में अब वैकल्पिक विषय नहीं
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए वैकल्पिक विषय हटा दिए है। अब मुख्य परीक्षा में केवल 6 पेपर्स होंगेा इनमें सामान्य अध्ययन, सामान्य हिन्दी और निबंध लेखन के पेपर्स शामिल हैंा लंबे समय से विषयवार विसंगतियां दूर करने के लिए आयोग समान स्तर पर परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा था।
लोक सेवा आयोग ने वैकल्पिक विषय हटाने की घोषणा कर दी है। अब तक पीएससी की मुख्य परीक्षा में २१०० अंकों के सात पेपर हुआ करते थे। दो जनरल अवेयरनेस, एक भाषा, दो वैकल्पिक विषयों के दो-दो पेपर के बाद स्केलिंग सिस्टम से इंटरव्यू के लिए चयन किया जाता था।
इस सिस्टम में इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों द्वारा बार-बार भेदभाव के आरोप भी लगाए गए। राज्य सेवा परीक्षा २०१३ की प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाने की कवायद चल रही थी। हालांकि, आयोग के अधिकारी अंतिम निर्णय लिए जाने तक इसकी घोषणा करने से बचते रहे। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों के बाद ही समान सिलैबस तैयार कर लिया गया था, लेकिन परिणामों को लेकर विवाद सामने आने के बाद इसकी घोषणा टाल दी गई। शुक्रवार को आयोग की वेबसाइट पर पीएससी मुख्य परीक्षा का नया सिलैबस अपलोड किया जा चुका है। मप्र पीएससी के सचिव डॉ. मनोहर दुबे के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषयों को हटाकर समान सिलैबस लागू कर दिया है। वैकल्पिक विषय होने से कुछ विषय के अभ्यर्थियों में असंतोष रहता था।
अब यह 6 पेपर्स होंगे
1- इतिहास एवं संस्कृति
2- संविधान, शासन की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना
3- विज्ञान एवं तकनीकी
4- मानवीय आवश्यकताएं एवं अभिप्रेरणाएं
5- सामान्य हिन्दी
6- निबंध लेखन और अपठित गदयांश
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस
1-सामान्य अध्ययन-इतिहास व संस्कृति, भूगोल, जल प्रबंधन, आपदा एवं आपदा प्रबंधन
2-सामान्य अध्ययन-संविधान, शासन की राजनीतिक व प्रशासनिक संरचना, बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा के मुददे, सामाजिक एवं महत्वपूर्ण विधान, सामाजिक क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा व सशक्तिकरण, शिक्षण प्रणाली, मानव संसाधन विकास, कल्याणकारी कार्यक्रम, लोक सेवाएं, लोक व्यय व लेखा, अंतरराष्ट्रीय संगठन
3-सामान्य अध्ययन -विज्ञान, तर्क एवं आंकड़ों की व्याख्या, टेक्नोलॉजी, विकासशील तकनीकी, एनर्जी, पर्यावरण एवं धारणीय विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था
4-सामान्य ज्ञान -मानवीय आवश्यकताएं एवं अभिप्रेरणा, दार्शनिक
विचारक, सामाजिक सुधारक, मनोवृत्ति, अभिरुचि, संवेगिक बुद्धि, भ्रष्टाचार
5-सामान्य हिंदी-पल्लवन, संधि व समास, संक्षेपण, प्रारूप लेखन,व्याकरण, निबंध लेखन, अनुवाद
6-निबंध लेखन व अपठित गद्यांश।
-पहला निबंध लगभग 1000 शब्दों में, दूसरा निबंध लगभग 250 शब्दों में व अपठित गद्यांश।
परीक्षा, रिजल्ट और नई जानकारियां