प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऐसे करें खुद को तैयार
prepare before fight, mppsc preparation
प्रतियोगी परीक्षा का नाम लेते ही लोगों में एक भय की भावना उभरकर सामने आती है। यह भय है दूसरों का भय। दूसरे भी यह परीक्षा दे रहे हैं। उनकी तैयारी कैसी होगी। उनके मुकाबले में मैं कमजोर तो नहीं हूं। उन्होने अधिक स्तरीय मटेरियल से पढाई की है तो मेरा क्या होगा। यानी कि आपका सारा ध्यान दूसरों पर केंद्रित है। जबकि होना यह चाहिए कि आप अपने उपर अधिक ध्यान दें। वास्तव में जब आप प्रतियोगी परीक्षा कंे लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको आत्मविश्लेषण की जरुरत है। क्या आप प्रतियोगी परीक्षा में स्वयं को समर्पित करने को तैयार हैं। जी हां, प्रतियोगी परीक्षा आपका पूरा समर्पण चाहती है। आप एक लक्ष्य बनाकर चलें और दूसरों से ज्यादा स्वयं पर ध्यान दें। ऐसी तैयारी करें कि दूसरो को आपसे काम्प्लैक्स हो जाए न कि आप कॉम्पलेक्स का शिकार हों।
पहले जरुरत है आत्मविश्लेषण की। पहले आप शांति से बैठकर सोचिए कि आप किस स्तर पर हैं। अभी आपका सामान्य अध्ययन कैसा है। यूपीएससी के लिए जो विषय आप लेना चाह रहे हैं उसमे आपकी पकड कैसी है। आपको अपने आप को इंप्रूव करने के लिए किन किन चीजों या सामग्री की जरुरत है। सारी सामग्री कहां से जुटेगी। जो विषय आप ले रहे हैं उस विषय का अच्छा मार्गदर्शन कहां मिल सकेगा। उस विषय में कौन से लेखकों की किताबें स्तरीय हैं। यह जानना पहले से बहुत जरुरी है।
कई बार परीक्षार्थी मौज में आकर यूपीएससी परीक्षा का फार्म भर देते हैं फिर प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सोचते हैं कि कौन सा विषय लेना ठीक रहेगा। जब तक दूसरा परीक्षार्थी काफी तैयारी कर चुका होता है। ऐसे में आपका सोचना स्वाभाविक है कि अगला आपसे अधिक तैयारी कर चुका है और हम पीछे रह गए हैं। तो अपने प्रतियोगी को यह मौका ही न दें। पहले से सब कुछ तय करके रखेंगे तो आपको किसी के बारे में सोचने की जरुरत ही महसूस नहीं होगी। इसलिए आज से ही अपनी कमर कस लेें और तैयार हो जाएं।
मार्गदर्शन