खेलकूद

sports

खेलकूद संबंधी महत्‍वपूर्ण तथ्‍य
 
  • पहला ओलम्पिक खेल 776 बीसी में यूनानियों ने ओलम्‍पस पर्वत पर खेला था.
  • फ्रांस के बैरन कुबरटिन के प्रयासों से ओलंपिक खेलकूद प्रतियो‍गिता सन 1896 से ि‍फर प्रारंभ हुई.
  •  ओलंपिक खेलों का एक ध्‍वज होता है जिसमें पांच गोले एक दूसरे से जुडे हुए दिखाए गए है. इनका रंग 
  •  भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं→इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली
  •  विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं--मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)
  •  बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है--क्रिकेट
  •  आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है--हॉकी
  •  जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं--गोल्फ
  •  शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं--हॉकी
  •  ओलंपिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किये जाते हैं--4 वर्ष
  •  ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है--कोलकाता
  •  देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है--क्रिकेट
  •  ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है--तैराकी
  •  सोमदेव देवबर्मन किस खेल से संबंधित हैं--लॉन टेनिस
  •  भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है--हॉकी
  •  प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष आयोजित किये गये थे--वर्ष 1896 (एथेंस, ग्रीस)
  •  राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे--राशिद अनवर
  •  2007 का क्रिकेट विश्व कप कहाँ आयोजित किया गया--वेस्टइंडीज
  •  भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है--फुटबॉल
  •  सॉकर किस खेल का दूसरा नाम है--फुटबॉल
  •  ओलपिंक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन है---कर्णम मल्लेश्वरी
  •  कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पायली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है---पी. टी. उषा
  •  भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था---1980 में (मॉस्को)
  •  एशेज क्रिकेट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है--आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड
  •  संदीप सिंह किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं--हॉकी
  •  क्रीज़, डक, ड्राइवर शब्द किस खेल से संबंधित कहा जाता है--क्रिकेट
  •  किस मैगज़ीन को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है---विज़डन
  •  भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है---राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
  •  क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक क्रिकेट माई स्टाइल के लेखक कौन हैं--कपिल देव
  •  क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था है--ICC
  •  वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है--7
  •  भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम है---मिस्टर रिलायबल, द वॉल, जेमी.
  •  दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी--संतोष यादव
  •  शतरंज का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है--भारत
  •  क्रिकेट खेल की शुरुआत किस देश में हुई---इंग्लैंड
  •  कबड्डी के खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या होती है---7
  •  सनी डेज नामक चर्चित पुस्तक किसकी है---सुनील गावस्कर
  •  फिरोजशाह कोटला ग्राउण्ड स्थित है---दिल्ली
  •  निम्न में से किस खेल मैदान का आकार सबसे बड़ा होता है---पोलो
  •  क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई होती है--27 इंच
  •  वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है---मुम्बई
  •  इंदिरा गाँधी स्वर्ण कप का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है--अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
  •  भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारम्भ किया---तुर्क
  •  रनर शब्द किस खेल से संबंधित है---क्रिकेट
  •  सुभाष चंद्र बोस खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है---पटियाला
  •  तानिया सचदेव ने किस खेल में प्रसिद्धि प्राप्त की है---शतरंज
  •  राधामोहन का संबंध किस खेल से है---पोलो
  •  क्रिकेट में पॉपिंग क्रीज़ की माप होती है---4 फुट
  •  ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं---4
  •  यूरो कप किस खेल से संबंधित है---फ़ुटबॉल
  •  भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे----सी. के. नायडू
  •  निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है---आई.सी.सी. पुरस्कार
  •  राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ---1930
  •  थॉमस कप किस खेल से संबंधित है--बैडमिंटन
  •  टर्बिनेटर के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है--हरभजन सिंह
  •  विम्बलडन जूनियर खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं--सानिया मिर्ज़ा
  •  द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई--1985
  •  हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय संस्था है--IHF
  •  राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है--पटियाला
  •  बटर फ़्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है--तैराकी
  •  बाराबती स्टेडियम कहाँ अवस्थित है--कटक
  •  आयरन शब्द किस खेल से संबंधित है--गोल्फ़
  •  मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है--26 मील, 385 गज
  •  बैडमिंटन में नेट की ज़मीन से ऊँचाई क्या होती है--1.59 मीटर
  •  बेटन कप किस खेल से संबंधित है--हॉकी
  •  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है--गोल
  •  अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई--1961 में
  •  डबल फ़ॉल्ट शब्द किस खेल से संबंधित है--टेनिस
  •  जसपाल राणा का संबंध किस खेल से है--निशानेबाज़ी
  •  भारत ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम भाग किस वर्ष लिया--1928 में. एमस्टरडम ओलम्पिक
  •  प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन नई दिल्ली स्थित किस स्टेडियम में हुआ था--नेशनल स्टेडियम
  •  निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं--कार्फ़बॉल
  •  भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन पहली बार कब बना--1983 ई.
  •  कौन-सा क्रिकेट खिलाड़ी रावलपिण्डी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है--शोएब अख़्तर
  •  स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है--रिंक
  •  भारत का प्राचीनतम फ़ुटबॉल टूर्नामेंट कौन-सा है--डूरण्ड कप
  •  ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ अवस्थित है--कानपुर
  •  अर्जुन पुरस्कार किसलिए प्रदान किया जाता है--खेलों में गौरव बढ़ाने के महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए
  •  किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता--1928 ई.
  •  चाइनामैन शब्द किस खेल से संबंधित है--क्रिकेट
  •  मैराथन दौड़ में कितने किमी. की दूरी तय करनी होती है--42.195 किमी.
  •  एजरा कप किस खेल से संबंधित है--पोलो
  •  बॉम्बे बॉम्बर किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है--सचिन तेंदुलकर
  •  ईडन गार्डन कहाँ अवस्थित है--कोलकाता
  •  ओलम्पिक ध्वज पर अंकित पाँच छल्ले किसके प्रतीक हैं--पाँच महाद्वीपों के
  •  एशियाई खेलों का उद्देश्य क्या है--हमेशा आगे की ओर
  •  आइडल्स नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं--सुनील गावस्कर
  •  वह पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक की--हरभजन सिंह
  •  ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो एक नाम है--पर्वत का
  •  सानिया मिर्ज़ा का संबंध किस खेल से है--लॉन टेनिस
  •  एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन हैं--डिकी डोल्मा
  •  एशियाई खेल पहली बार कहाँ आयोजित हुए--नई दिल्ली
  •  इंग्लैण्ड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला को क्या कहते हैं--एशेज
  •  कनाडा का राष्ट्रीय खेल क्या है--आइस हॉकी
  •  क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमानित लम्बाई कितनी होती है--38 इंच
  •  सुदीरमन कप किस खेल से संबंधित है--बैडमिंटन
  •  साल्ट लेक स्टेडियम कहाँ स्थित है--कोलकाता
  •     लाल  बहादुर  शास्‍त्री स्‍टे‍िडयम कहां है--हैदराबाद
  •  कुत्तों की दौड़ के लिए प्रसिद्ध व्हाइट सिटी स्टेडियम कहाँ स्थित है--इंग्लैंड
  •  विश्व में क्रिकेट का मक्का के नाम से जाना जाता है--लॉर्ड्स
  •  किस महाद्वीप में अब तक एक भी बार ओलम्पिक खेल का आयोजन नहीं हुआ है--अफ़्रीका
  •  निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को हॉकी का जादूगर कहा जाता है--मेजर ध्यानचंद को
  •  किसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है--90 मिनट
  •  निम्नलिखत में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं--कार्फबॉल
  •  माई लाइफ एण्ड ब्युटीफुल गेम पुस्तक किस प्रसिद्ध खिलाड़ी ने लिखी है--ए.डी. नासिमेंटो (पेले)
  •  अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संस्था का मुख्यालय कहाँ है--लॉसाने
  •  विलियम्स बहनों का सम्बन्ध किस खेल से है--टेनिस
  •  अमेरिका का राष्ट्रीय मनोरंजन किस खेल को कहा जाता है--बेसबॉल
  •  क्रिकेट के आधुनिक संस्करण सुपरमैक्स क्रिकेट की शुरुआत कहाँ से हुई है--ऑस्ट्रेलिया
  •  मुक्केबाज़ी की स्पर्द्धा में कितने-कितने मिनट के तीन चक्र (राउण्ड) होते हैं--3-3 मिनट
  •  किस सिक्ख खिलाड़ी को उड़न सिक्ख के नाम से जाना जाता है--मिल्खा सिंह
  •  प्रसिद्ध फ़ुटबॉल खिलाड़ी एडसन एरेंटस डी नासिमेन्टो (ब्लैक पर्ल) का सम्बंध किस देश से है--ब्राजील
  •  प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी टाइगर अनातोली कार्पोव का सम्बंध किस देश से सम्बन्धित है--रूस
  •  थ्री आर अर्थात रोनाल्डो, रिवाल्डो तथा रोनाल्डिन्हो का सम्बंध किस देश की फ़ुटबॉल टीम से है--ब्राज़ील
  •  इंग्लैंड स्थित व्हाइट सिटी स्टेडियम किस खेल के लिए प्रसिद्ध है--कुत्तों की दौड़
  •  किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या समान होती है--बेसबॉल एवं खो-खो
  •  डेविस कप किस खेल से सम्बन्धित है--लॉन टेनिस
  •  ओलम्पिक ध्वज पर चित्रित हरा वलय किस महाद्वीप को प्रदर्शित करता है--यूरोप
  •  बिशप शब्द किस खेल से सम्बन्धित है--शतरंज
  •  एशियाई खेलों का प्रथम आयोजक देश होने का श्रेय किसे प्राप्त है--भारत
  •  ब्रेडमैन बेस्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं--रोलेण्ड पैरी
  •  लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है--ग्वालियर.
  •  स्थाई रूप से किस वर्ष हॉकी को ओलम्पिक में शामिल कर लिया गया--1928 ई.
  •  आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच किस वर्ष से प्रारम्भ हुए--1877 ई.
  •  99 रनों पर आउट होने वाला प्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन था--क्लेम हिल, (ऑस्ट्रेलिया)
  •  भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बनने वाले प्रथम भारतीय कौन थे--सी. के. नायडू
  •  निम्न में से किस खेल को दक्षिण भारत में चेडु-गुडु के नाम से पुकारा जाता है--कबड्डी
  •  बास्केटबॉल को ओलम्पिक में किस वर्ष शामिल किया गया--1936 ई.
  •  निम्न में से कौन-सा खेल पूना के नाम से भी जाना जाता है--बैडमिंटन
  •  टेबल टेनिस की शुरुआत किस देश से हुई थी--इंग्लैण्ड
  •  स्नूकर कितनी गेंदों से खेला जाता है--22
  •  निम्न में से किस खेल का उद्भव स्कॉटलैंड से हुआ--गोल्फ़
  •  भारत में रॉयल कलकत्ता गॉल्फ़ क्लब की स्थापना किस वर्ष हुई--1829 ई.
  •  निम्नलिखित में से किस खेल का प्रारम्भ ईरान से हुआ--हॉकी
  •  भारतीय क्रिकेट की महिला खिलाड़ी मिताली राज का सम्बन्ध किस शहर से है--हैदराबाद
  •  भारतीय कबड्डी महासंघ की स्थापना किस वर्ष हुई थी--1950 ई.
  •  राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार (2009) के लिए मैरी कॉम को किस खिलाड़ी के साथ संयुक्त रूप से चुना गया--विजेन्द्र कुमार, सुशील कुमार.
  •  खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है--के.के. बिड़ला फ़ाउण्डेशन
  •  खिलाड़ियों को उत्तम प्रशिक्षण देने के लिए व्यक्तियों को कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है--द्रोणाचार्य पुरस्कार
  •  ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं--कर्णम मल्लेश्वरी
  •  सायना नेहवाल जिस खेल से जुड़ी हैं, वह है--बैडमिंटन
  •  टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ--1900 ई.
  •  सर्वप्रथम किस वर्ष एवरेस्ट शिखर को फ़तेह करने में सफलता मिली--1953 ई.
  •  ज्योति रंधावा किस खेल से सम्बन्धित हैं--गोल्फ़
  •  निम्न में से किस कप अथवा ट्रॉफ़ी का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है--डेविस कप
  •  निम्न में से कौन-सा भारतीय खिलाड़ी फ़ॉर्मूला वन से सम्बन्धित है--नारायण कार्तिकेयन
  •  भारत में फ़ॉर्मूला वन चैम्पियनशिप का पहली बार आयोजन कब किया गया--अक्टूबर, 2011
  •  पूर्ण आकार के गोल्फ़ के मैदान में कितनी संख्या में होल्स होते हैं--18
  •  निम्नलिखित में से किसको क्रिकेट में चाइनामैन कहते हैं--बायें हाथ के धीमे गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ़ ब्रेक गेंद
  •  भारत ने इंग्लैंड की भूमि पर पहली टेस्ट विजय कब प्राप्त की थी--1971 ई.
  •  आइस हॉकी का खेल परिसर क्या कहलाता है--रिंक
  •   राजा भालेन्‍द्र ि‍संह ट्राफी ि‍कसे दी जाती है-- राष्ट्रीय  खेल के चैं‍ि‍पयन राज्‍य को
  •     प्रिंस वसालत झा ट्राफी---ब्रिज
  •     स्‍टेनले कप,  स्मिथ कप किस खेल से संबंधित हैं--  आईस हॉकी 

FACTS FOR PRELIMS