सामान्य विज्ञान- महत्वपूर्ण तथ्य

general science

सामान्य विज्ञान- महत्वपूर्ण  तथ्य 

भारतीय मोर का वैज्ञानिक नाम क्या है-----पैवो क्रिस्टेटस
 भूमि में अधिक गहराई पर बोए गए बीज प्राय: अंकुरित नहीं होते हैं, क्योंकि----इन्हें वायु नहीं मिल पाती है
 मानव शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है----आन्त्र
 मानव के आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिससे जीवाणु मर जाते हैं----लाइसोजाइम
 मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है-----पीयूष
 किसका अधपका कच्चा मांस खाने से फीताकृमि मनुष्य की आन्त्र में पहुँचता है-----सूअर
 निम्न में से किसका वानस्पतिक नाम कुकरबिटा मोस्चाटा है------कद्दू
 जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था------जोहांसन
 सेलुलर और मॉलीकुलर जीव विज्ञान का केंद्र कहाँ पर स्थित है-----हैदराबाद
 एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं-----चेचक
 मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है-----तंत्रिका कोशिका
 पौधे के किस भाग से कॉफ़ी प्राप्त होती है------बीजों से
 जीन कहाँ पर अवस्थित होते हैं------गुणसूत्रों में
 एक जीन-एक एंजाइम सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था-------बीडल व टैटम ने
 किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है-------सोयाबीन
 मलेरिया बुखार पैदा करने वाले प्रोटोजोआ का नाम क्या है-------प्लाज्मोडियम
 स्तनपायी जीवों के हृदय में कितने चैम्बर होते है------4
 पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है-----हृदय
 मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है-----तिल्ली
 प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र कहाँ होता है------कशेरूक रज्जू में
 निम्न में से कौन-सा फूल सूर्य की दिशा में गति करता है------सूरजमुखी
प्रोटॉन की खोज किसने की थी------रदरफ़ोर्ड ने
 सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है-----ग़ामा किरणों की
 परमाणु क्रमांक कहते हैं-----नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
 शरीर में कार्बोहाइड्रेट का संग्रह निम्नलिखित में से किसके रूप में होता है-----ग्लाइकोजन
 मछलियों के यकृत तेल में किस विटामिन की प्रचुरता होती है------विटामिन-डी
 किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है-----कैरोटीन
 ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है------हाइड्रोजन
 पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, यह सबसे पहले किसने सिद्ध किया था----कॉपरनिकस ने
 प्रेशर कुकर में खाना कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि----जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
 ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है---- पारा
 चावल को पकाने में कहाँ पर अधिक समय लगता है-----माउण्ट एवरेस्ट पर
 सिरका का रासायनिक नाम क्या है------एथेनोइक एसिड
 मिल्क ऑफ़ मैग्निशिया क्या होता है-----मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
 निम्न में से कौन-सी अश्रु गैस है--------क्लोरोपिक्रिन
 निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है-------कार्बन मोनोक्साइड
 कोई भी गैस निम्न स्थिति में आदर्श गैस के रूप में व्यवहार करती है-----निम्न दाब और उच्च ताप
 निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं पाए जाते हैं----विषाणु
 एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी------चेचक का टीका
 एड्स होने का क्या कारण है-----T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी
 एड्स वायरस क्या होता है-------एक सूची आर.एन.ए.
 शैवालों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है-----सेल्यूलोज
 लाल सागर का लाल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है-----शैवाल
 गलगण्ड रोग से कुछ समुद्री खरपतवार खाने से बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें पाया जाता है-----आयोडीन
 पेनीसिलीन की खोज किसने की थी-----अलेक्ज़ेण्डर फ्लेमिंग ने
 लाइकेन निम्न में से किसके सूचक होते हैं-----वायु प्रदूषण के
 कुनैन किससे प्राप्त होता है-----सिनकोना से
 फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है------पुष्पक्रम
 सामान्यत: अंकुरण के लिए किसकी आवश्यकता नहीं होती है------प्रकाश
 तना काट आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है------गन्ना
 नारियल का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है------भ्रुणपोष
 आम के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है------मेन्जीफेरा इण्डिका
 निषेचन क्रिया क्या है------एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन
 संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है------रेफ्लेसिया
 जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है------पुष्प
धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है-----क्रुक्स
पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है-----दूषित भोजन तथा जल से
 मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है------ई.ई.जी
निद्रा रोग नामक बीमारी होती है--------ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से
 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु से होता है------तपेदिक
 शहद का प्रमुख घटक है------फ्रक्टोज
 मानव शरीर में विटामिन ए संचित रहता है-----यकृत में
 विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है-----आँवला
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है------पोटैशियम
पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है-----लोहा
श्वेत (सफ़ेद) रक्त कणिकाओं का क्या कार्य है--------रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
किस रुधिर वर्ग का व्यक्ति सर्वदाता होता है---------O
निम्न में से किसमें लोहे का अंश सबसे अधिक पाया जाता है------हरी सब्ज़ियों में
 मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है-------छोटी आँत
 निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है-----पनीर
 यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O  है, तो उनके पुत्र का रक्त वर्ग निम्न में से कौन-सा हो सकता है-----O
 हमारे शरीर का अधिकतम भार किससे बना है-----जल का
मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है----वृक्क में
 सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है-----रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
 राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है-----खेतड़ी क्षेत्र में
 भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है------चावल
 पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं------प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन
 डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है------प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
 सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है-----ताँबा
 निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है-----ओस्मियम
 निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है----कार्बन डाइऑक्साइड
 रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं------कार्बन डाइऑक्साइड
 मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है-------ऑक्सीजन
 टमाटर सॉस में पाया जाता है-----ऐसीटिक अम्ल
 बायोलॉजी के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है----अरस्तू
 किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है------मूंगफली
 कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है--------कोशिका भित्ति
 पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है-------क्लोरोप्लास्ट
 राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है------नागपुर में
 भूरी क्रांति किससे संबंधित है-------उर्वरकों के उत्पाद से
 मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है-----ऑक्सीटोसिन
 

FACTS FOR PRELIMS